हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मामूली सी बात पर टंगिया से वार कर ले ली जान।

तहलका न्यूज दुर्ग// मामूली से बात पर हो रहे विवाद को लेकर दो आरोपियों ने मिलकर एक व्यक्ति की टंगिया से वार कर जान ले ली। दरअसल यह मामला ओम नगर उरला का है जहां बुधवार की रात को पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक व्यक्ति की आरोपियों ने टंगिया से हत्या कर दी। मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को पकड़ा है। पकड़ाये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक ओम नगर उरला निवासी भूपेंद्र सिंह राजपूत 45 वर्ष के घर के सामने रहने वाली महिला से किसी बात को लेकर मृतक भूपेंद्र सिंह का विवाद हो रहा था।

मृतक भूपेंद्र सिंह पड़ोस में ही रहने वाली महिला के साथ गाली गलौज कर रहा था। यह सुनकर महिला के बच्चे खेलदास मानिकपुरी एवं ठम्मन दास मानिकपुरी बाहर निकल कर आए और अपनी मां को गाली दिए जाने की बात को लेकर गुस्से में आ गए। इस दौरान खेलदास मानिकपुरी एवं ठम्मन दास मानिकपुरी ने टंगिया से भूपेंद्र सिंह राजपूत पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने महिला, उसके पुत्र खेलदास मानिकपुरी एवं ठम्मन दास मानिकपुरी को पकड़कर पूछताछ में लिया है।