अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़जांचगीर चांपा जिला

राशन कार्ड में ई–केवाईसी नहीं कराने वाले सदस्यों का काटा जा रहा नाम, पुनः नाम जुड़वाने के लिए करना पड़ रहा कई परेशानियों का सामना

तहलका न्यूज जांजगीर-चांपा// राशन कार्ड में ई-केवाईसी नहीं होने वाले सदस्यों का नाम अब अक्टूबर माह से काटा जा रहा है और फिर से राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए हितग्राहियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आपको बता दे कि हितग्राही के राशन कार्ड से नाम कटने की जानकारी संबंधित पीडीएस दुकान से मिल रहा है। जिसके कारण वे नाम जुड़वाने के लिए भटक रहे हैं। कई लोग संबंधित दुकान जा रहे है तो वे जनपद या फिर निकाय जाने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में शासन द्वारा अक्टूबर अंतिम तारीख तक ई केवाईसी कराने का समयावधि दिया गया है, लेकिन ऐसे कई दुकान जहां के राशन कार्डो के सदस्यो का पूरा ई-केवाईसी हो गया है ऐसे में बचे हुये लोगों के नाम को काटा जा रहा है। क्योंकि विभाग से ऐसे लोगों की सूची संबंधित पीडीएस दुकान के पास चली गई है। ऐसे में ई-केवाईसी नहीं कराने वालों में मृत हो चुके लोग, पलायन कर गये मजदूर या फिर छोटे बच्चे जिनकी आयु 5 साल से कम हैं। उनका नाम ई-केवाईसी नहीं कराने वालो के स्थान पर आ रहा है। ई केवाईसी के लिए फिंगरप्रिंट का होना बहुत जरूरी है ताकि उनके जिवित होने की जानकारी मिल सके। कई लोग जिनकी मृत्यु हो चुकी है या फिर कई ऐसे लोग जो पूरे परिवार के साथ कमाने खाने के लिए अन्य राज्य पलायन कर गये हैं उनकी ही ई-केवाईसी लंबित है। ऐसे में नाम कटने पर पलायन कराने वाले लोग भी वापस आने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button