अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर स्कूली साथी ने किया लाखों रुपए की धोखाधड़ी

तहलका न्यूज राजनांदगांव// स्कूली सहपाठी को पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित बेरोजगार युवक की शिकायत पर जांच के बाद धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस के मुताबिक शहर के बख्तावर चाल तुलसीपुर में अस्थाई रूप से रहने वाले भंवरमरा गांव के चुनेन्द्र साहू की स्कूल में पढ़ाई के दौरान सहपाठी रहे शुभम वर्मा से जान पहचान थी। तिलई के रहने वाले शुभम वर्मा की करीब सालभर पूर्व चुनेन्द्र साहू से मुलाकात हुई। स्कूली दौर में दोनों सहपाठी थे। शुभम वर्मा ने आपसी चर्चा में पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिया। उसकी बात में आकर पीड़ित युवक ने अलग-अलग तारीखों में करीब 4 लाख 40 हजार रुपए चेक के माध्यम से दिया।

16 मार्च 2023 को आरोपी ने भरोसा दिलाते हुए पीड़ित से चेक के जरिये 2 लाख 15 हजार रुपए लिए। इसके बाद 28 जुलाई 2023 को 75 हजार और आखिरी बार 18 अप्रैल 2024 को एक लाख 50 हजार रुपए लिए। इस बीच आरोपी द्वारा जल्द नौकरी लगाने का भरोसा पीड़ित को दिया। पिछले कुछ दिनों से आरोपी ने अचानक अपना मोबाइल बंद कर दिया। इससे परेशान होकर पीड़ित युवक ने कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत की है। पीड़ित ने पुलिस के समक्ष उक्त रकम को वापस दिलाने व की गुहार लगाई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button