अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

साइकिल खड़ी करने की बात को लेकर आरोपियों ने की मारपीट!


तहलका न्यूज दुर्ग// आरोपी द्वारा रोड पर साइकिल खड़े कर देने के बाद जब प्रार्थी ने साइकिल को हटाकर रोड के किनारे खड़ी किया इस पर नाराज होकर आरोपी एवं उसके साथियों ने प्रार्थी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोंटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5), 351( 3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक उमर पोटी निवासी राहुल पवार 16 अक्टूबर की रात को अपने दोस्त गुलशन टंडन एवं अमन कुर्रे के साथ साहू पारा में बातचीत करते बैठा हुआ था। उसी समय दीपक यादव अपनी साइकिल को रोड में खड़ी कर दिया था। इस पर प्रार्थी साइकिल को रोड से हटाकर किनारे कर दिया। इस पर आरोपी ने राहुल पवार से कहा कि मेरी साइकिल को क्यों हटा दिए हो, यह कहकर गाली गलौज करने लगा। जब उसे गाली देने से मना किया तो आरोपी दीपक यादव, सुरेश यादव एवं उदय यादव ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के एवं डंडे से राहुल की पिटाई कर दी। मारपीट होते देखा अमन कुर्रे बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

Related Articles

Back to top button