अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

धार्मिक आस्था की आड़ में अवैध वसूली पर जताई आपत्ति!



तहलका न्यूज दुर्ग// धार्मिक आस्था के नाम पर लोगो से भगवान के दर्शन कराने की आड़ में हो रही अवैध वसूली पर आपत्ति लगाते शहर के अमित जैन ने जनदर्शन पहुंच इस जैसी समितियों पर करवाई किए जाने की मांग की..साथ ही कहा की अगर लोगो से चंदा लेकर आयोजन किया जा रहा है तो वसूली किस बात की??
आगामी दिनों से शुरू होने वाले धार्मिक त्यौहार की आड़ में दुर्गा पंडाल एवं गरबा कार्यक्रम में मुफ्त दर्शन न कराने वाली समिति एवं अवैध पार्किंग शुल्क लेने वाली समिति पर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर शहर के अमित जैन ने आज जनदर्शन पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई है साथ ही ऐसे समितियों पर कार्यवाही की मांग भी की।
आपको बता दे की ज्ञापन देने पहुंचे अमित जैन ने बताया की दुर्ग जिले में सभी धार्मिक आयोजन आम जनमानस से चंदा लेकर दान के पैसों से कराया जाता है उसके बाद धार्मिक भावना का लाभ उठाते हुए माता दर्शन, झांकी दर्शन एवं अवैध वाहन पार्किंग के नाम से उसी आम जनमानस से वसूली का कार्य समिति के आयोजकों के ‌द्वारा किया जाता है, जिसमे धर्म के नाम से हो रही अवैध वसूली पर आमजन में काफी आक्रोश का माहौल व्याप्त है, इस संबंध में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की!

Related Articles

Back to top button