सुने आवास के सीमेंट शीट को तोड़कर सामानों की चोरी

तहलका न्यूज दुर्ग // उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत मे बीएसपी प्लांट में ठेकेदार के अधीनस्थ सुपरवाइजरी का कार्य करने वाले प्रार्थी के सुने आवास की सीमेंट शीट को तोड़कर अज्ञात आरोपी ने सामानों की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331 (ए) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी महेंद्र कुमार देवांगन सुपरवाइजरी का कार्य करता है। 20 सितंबर की रात को 8:30 बजे वह अपने घर शांति नगर डुण्डेरा में ताला लगाकर अपने मम्मी पापा के पास जोरातराई चला गया था।21 सितंबर की सुबह 6:00 बजे वह वापस शांति नगर डुण्डेरा अपने घर आया तो देखा खिड़की खुली हुई थी, अंदर का ताला टूटा हुआ था। बाहर का ताला खोलकर जब वह अंदर गया तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। ऊपर सीमेंट के शीट को तोड़कर आरोपी ने घर के अंदर प्रवेश किया था। घर में रखे सामान एक टीवी क्राउन कंपनी का, सेटअप बॉक्स, ब्रेकर मशीन, पीतल के बर्तन, लोटा, परत, थाली, गिलास सहित अन्य सामान की चोरी हो गई थी।