नदी में गिरे युवक को टीम ने सकुशल बाहर निकाला!

तहलका न्यूज दुर्ग // शिवनाथ नदी में बने ब्रिज से नीचे गिरे युवक को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बाहर निकाला और उसे पुलिस के सुपुर्द किया। गुरुवार की सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि थाना मोहन नगर क्षेत्र चौकी जेवरा सिरसा के ग्राम चिखली शिवनाथ नदी में बने ब्रिज से एक युवक नीचे गिर गया है। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर डीप ड्राइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव, हेमराज मेरावी द्वारा गिरे हुए युवक को सकुशल जिंदा बाहर निकाला और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। टीम ने गौरव साहू 17 वर्ष पिता चैतू राम साहू निवासी कैंप एक नेहरू चौक काली मंदिर के पीछे थाना छावनी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले की जान बचाई। इस कार्य में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, टीम प्रभारी धनीराम यादव, राजू महानंद, चंद्र प्रकाश, चंद्र प्रताप, थानेश्वर, भानु प्रताप, अशोक साहू ,नरोत्तम चंदेल, दिनेश एवं हबीब खान की सराहनीय भूमिका रही।