अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!


तहलका न्यूज दुर्ग // पुरानी रंजिश को लेकर मोहन नगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुई, चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को मोहन नगर पुलिस आरोपियों को किया गिरफतार, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीम जुटी हुई है। चाकू बाजी की घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें हायर ट्रीटमेंट के लिए रायपुर रिफर किया गया था। आरोपियों के खिलाफ मोहन नगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। 18 सितंबर  की देर रात लगभग 11:30 बजे जय भोले ट्रेडर्स के पास बजरंग नगर राम मंदिर के पास उरला में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने हर्ष यादव एवं हिमांशु निषाद के साथ मारपीट करते हुए चाकू से गंभीर वार कर दिया था। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले थे। दोनों घायलों को मोहल्ले वालों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया था। जानकारी मिलते ही मौके पर मोहन नगर थाना पुलिस पहुंची थी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 109 के तहत कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे के नेतृत्व में उप निरीक्षक पारस ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक वेदराम बंदे, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख एवं सुजीत ने आरोपीगण लकी निर्मलकर उर्फ मोटा, दीपक साहू एवं फरदीन खान को पकड़ा है वहीं अन्य की तलाश में टीम लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button