पुरानी रंजिश को लेकर अपराध बढ़ती ही जा रही है, आरोपियों ने प्रार्थी के साथ की मारपीट!
तहलका न्यूज दुर्ग // सिटी कोतवाली दुर्ग थाना क्षेत्र अंतर्गत मठ पारा के नया तालाब के पास गणेश विसर्जन देख रहे प्रार्थी के साथ पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने मारपीट की, इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296 ,3(5),351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 4 राजीव नगर निवासी रूपेश सारथी रोजी मजदूरी का काम करता है। 17 सितंबर की शाम को वह मठ पारा नया तालाब के पास गणेश विसर्जन देख रहा था। उसी समय विक्की सारथी एवं उसके अन्य साथी उसे मठपारा दुर्गा मंदिर के सामने ले जाकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तब विक्की सारथी एवं उनके साथियों ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं बांस के डंडे से प्रार्थी पर वार कर दिया। इससे प्रार्थी के सिर, पीठ आदि में चोटे आई।