अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सोने चाँदी की फैक्ट्री में लगी आग,,फंस गए थे तीन लोग कोतवाली पेट्रोलिंग टीम ने बचाई जान!


तहलका न्यूज दुर्ग // सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मे गवली पारा स्थित सोने चांदी की फैकट्री में लगी भीषण आग, चांदी की फैक्ट्री को घर से संचालित की जा रही थी, चार्जिंग में लगी ईवी स्कूटर से शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी उठी और चंद मिंटों में चिंगारी से भीषण लपटों का रूप ले लिया, सुचना मिलते ही सिटी कोतवाली दुर्ग की पेट्रोलिग टीम मौके पर पहुँची, दूसरी मंजिल पर फंसे दो पुरुष और एक महिला को तीन वर्दीधारी योगेश चंद्राकर,नवीन यादव और उत्कर्ष सिंह ने अपने जान की परवाह किए बगैर जोखिम उठा कर सकुशल बचा लिया,, सूचना पा कर मौके पर पहुँची फायर फाइटरों की टीम आग बुझाने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button