अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

साय सरकार का निर्णय, अब राज्य में क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना की होगी शुरुआत

तहलका न्यूज़ रायपुर// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना चलाने का निर्णय लिया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इसकी पूरी कार्य योजना तैयार कर मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेज दी है मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद योजना को जल्द कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी करने पर शत प्रतिशत यात्रा व्यय तथा खेल उपकरण के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रत्येक जिले के साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर खेल आधारभूत संरचना कि सुविधाएं प्रदान की जाएगी। राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने की व्यवस्था होगी।

प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एशियाड या ओलंपिक तक पहुंचने में विफल रहे हैं। अब तक प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी किसी भी स्पर्धा में ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया है प्रदेश में अब अधोसंरचना निर्माण, पारंपरिक खेल प्रतियोगिता खेल प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति तथा खेल उपकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसी सत्र से छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना चलाने के साथ रायगढ़ जिले में 31 करोड़ की लागत से इंदौर स्टेडियम कंपलेक्स हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान एवं सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक 14 करोड रुपए की लागत से बलोदा बाजार जिले में इनडोर स्टेडियम परिसर तथा जयपुर जिले के कुनकुरी में 33.60 करोड़ की लागत से आधुनिक खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है

Related Articles

Back to top button