अज्ञात आरोपियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

तहलका न्यूज दुर्ग// 15 अगस्त के दिन पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था तो वही दुर्ग शहर के भिलाई में खुर्सीपार क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में आधी रात को एक युवक की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, वहीं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भिलाई के वार्ड 39 खुर्सीपार निवासी अनिल शर्मा की 15 अगस्त की देर रात कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है की हत्यारे ने किसी धारदार हथियार से हमला कर अनिल को मौत के घाट उतरा है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश ने शव की वीडियो ग्राफी और पंचनामा कराया।
परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का आदि था, लेकिन मारपीट करना उसका स्वभाव नहीं था। मृतक के दो बच्चे हैं और पत्नी 10 साल से अलग रहती है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों से शराब लेने के दौरान कुछ बहस हुई थी। फिर मारपीट की नौबत आने के बाद यह घटना को अंजाम दिये जाने की संभावना लग रही है, परिजनों ने बताया कि आसपास का माहौल हमेशा खराब रहता है। वहीं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और परिजनों से पुछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को दिशा दे रही है।