पशुओं के गले में पहनाए गए रेडियम बेल्ट को निकालने वाले पशुपालकों पर कार्यवाही करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

तहलका न्यूज दुर्ग// कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सड़कों में विचरण करने वाले पशुओं के कारण दुर्घटनाओं की संभावना को ध्यान में रखते हुए नगरीय निकायों के अधिकारियों से कहा है कि जिले के मुख्य सड़कों से पशुओं को हटाने संबंधी गतिविधियां निकायों में सतत् चलती रहे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्य सड़कों में पशुओं की जमावड़ा होने पर संबंधित निकायों के अधिकारी को सूचित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम, जनपद सीइओ एवं सीएमओ मुख्य सड़कों से पशुओं को हटाने में आने वाले समस्याओं के संबंध में समीक्षा करें। साथ ही ऐसे पशुओं को गौशालाओं एवं कांजी हाऊस में रखी जाए। यहां पर पशुओं के लिए जनसहयोग से चारे-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गौशाला और कांजी हाऊस का नियमित भ्रमण कर पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया। इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं की गले में पहनायी गई रेडियम बेल्ट को निकालने वाले पशुपालकों पर कार्रवाई करने नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया।