अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

गांजे का एक बड़ा खेप लगा पुलिस के हाथ, आरोपी वाहन छोड़कर हुए फरार

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले में पुलिस द्वारा गांजे का एक बड़ा खेत पकड़ा गया है। एंटी क्राइम, साइबर यूनिट दुर्ग एवं चौकी जेवरा सिरसा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो माल वाहक वाहन सहित 11 लाख रुपए की मशरूका जप्त किया है, लेकिन गांजा ले जाने वाला आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

आपको बता दे कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्रांतर्गत भटगांव निवासी संतोष द्वारा उड़ीसा से बहुत भारी मात्रा में गांजा लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई की जा रही है जिसमें उसके द्वारा दो माल वाहक (टाटा डीआई 207) जिसमें चेम्बर बनाकर गांजा लाकर सप्लाई कर रहे हैं। उसके बाद एसीसीयू टीम द्वारा लगातार निगाह रखते हुए चौकी जेवरा सिरसा के आस-पास के गांव भटगांव, करंजा भिलाई, रवेलीडीह, समोदा, अरसनारा में लगातार टीम तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों द्वारा जेवरा सिरसा धमधा मार्ग पर गांजा खपाने का प्रयत्न किया जा रहा था, जिनको पुलिस द्वारा घेरा बंदी की गई थी ताकि आरोपियों द्वारा गांजे से भरी गाडी बाहर निकाल न सके। कचांदुर गौठान खार के पास एक माल वाहक गाड़ी (सफेद कलर का) झाडी के पास छुपाकर खड़ा किया गया था, जब टीम वहां पहुंच कर देखी तो एक मालवाहक सफेद कलर का गाड़ी खड़ा था जिसका वारिसान आस पास पतासाजी करने पर नहीं मिला।

किंतु वाहन क्र. सीजी 04 जे. 4787 को बारिकी से निरीक्षण करने पर वाहन के ट्राली के नीचे चेंबर बना हुआ मिला जिसके अंदर 104 पाकेट गांजा तौलने पर 113 किलो (एक सौ तेरह किलो) गांजा जुमला किमती 11,25,000/रू. लावारिस हालत में प्राप्त हुआ जिसे गवांहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन एवं गांजा को जप्त किया गया एवं कचांदूर गौठान से लगभग एक किमी दूरी पर दूसरा वाहन जो उसी कम्पनी का मालवाहक था जो झाडियों के बीच में छुपा कर खड़ा किया था जिस पर संदेह होने पर गाडी केबीन एवं गाडी ट्राली के नीचे सटर वाला केबीन बना कर रखा था। किन्तु उस जगह पर किसी प्रकार का कोई मादक वस्तु नहीं पाया गया जिसे लावारिस हालत में जप्त कर असल वारिसान एवं मादक पदार्थ के संबंध में पता साजी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button