अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

9 सूत्रीय मांग को लेकर वन विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

तहलका न्यूज रायपुर// वन विभाग में कार्यरत प्रदेशभर के 7 हजार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी 11 अगस्त से अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर प्रदेशभर से हड़ताली कर्मचारी अपने हक की आवाज बुलंद करने कलसे जुटे हुए है। इसमें वाहन चालक से लेकर कंप्यूटर आपरेटर, तेंदूपत्ता सुरक्षा श्रमिक, कार्यालय सहायक सहित अन्य दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शामिल है। कर्मचारियों को हड़ताल से बिलासपुर के नंदनकानन, रायपुर के नंदनवन, नया रायपुर के जंगल सफारी का काम प्रभावित होगा।

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के आव्हान पर दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी नियमितीकरण, स्थायीकरण सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर 11 अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर रहे हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, प्रदेश महामंत्र राजकुमार चौहान, प्रदेश उपाध्याक्ष अरविंद वर्मा ने संयुक्त रूप स बताया कि विगत कई वर्षों से नियमितीकरण एवं स्थायीकरण की मांग को लेकर वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं, पर आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई। इसीलिए 11 अगस्त से काम ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल है।

Related Articles

Back to top button