अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
दोस्त से मिलने गए अधिवक्ता की स्कूटी पर चोर ने किया हाथ साफ।

तहलका न्यूज दुर्ग// भंडारी विला के पास अपनी एक्टिवा को खड़ी कर दोस्त से मिलने जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। प्रार्थी के एक्टिवा की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305( क) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी आदित्य ताम्रकार दुर्ग न्यायालय में अधिवक्ता है। 4 अगस्त की रात लगभग 9:00 बजे वह अपनी सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 सी के 5807 को भंडारी विला के पास खड़ी करके हैंडल लॉक कर दिया था और अपने दोस्त आशीष सूर्यवंशी से मिलने गया हुआ था। रात लगभग 9:30 बजे वापस आया तो देखा उसकी एक्टिवा गायब थी। चोरी किए गए वाहन की कीमत लगभग 30,000 रुपए आंकी की गई है।