अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

नगरीय निकायों में मतदाता सूची बनाने की तैयारियां हुई शुरू

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए अब मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही निकायवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। राज्य के अधिकांश नगरीय निकायों में वाडों का परिसीमन कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि नगर निगम के महापौर, नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्ष का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली या अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं, नगरीय निकायों में मतपत्र की जगह ईवीएम के जरिए मतदान कराने को लेकर अंतिम फैसले का इंतजार है।

इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश के नगरीय निकायों में मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। सभी कलेक्टरों व जिला निर्वाचन (स्थानीय) अधिकारियों को एक-दो दिनों के भीतर नगरीय निकायों में मतदाता सूची तैयार करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दावा-आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने व संशोधन भी किए जाएंगे। दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इस प्रक्रिया में कम से कम पंद्रह से बीस दिन का समय लगेगा।

दूसरी ओर, नगरीय निकायों में प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव व ईवीएम के जरिए मतदान के लिए भी राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम व नगरपालिका अधिनियम सहित स्थानीय निर्वाचन नियमों में बदलाव किया जाना है। पता चला है कि इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। विधानसभा सत्र आहूत नहीं होने की स्थिति में संशोधन विधेयक के बजाय राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में अध्यादेश भी लाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button