अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को छत्तीसगढ़ में मिलेगा आरक्षण

तहलका न्यूज रायपुर// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अग्निवीरों को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ राज्य के अग्नीवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा, में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, अग्निवीरो को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए हमारी सरकार जल्द ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगी।

छत्तीसगढ़ के अलावा और चार राज्यों में 10% आरक्षण
करगिल विजय दिवस पर पांच राज्यों की भाजपा सरकारों ने अग्निवीरों को नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। उत्तरप्रदेश में पुलिस सेवा और पीएसी, मध्यप्रदेश में पुलिस और सशस्त्र बल, ओडिशा में पुलिस भर्ती और उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button