पैसेंजर ट्रेन टकराई बरगद पेड़ से, लोको पायलट हुआ घायल
तहलका न्यूज बालोद// जिले के दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन विशालकाय बरगद पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया, उन्हें गंभीर चोट आई हैं, हादसे में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश के कारण बरगद का विशालकाय पेड़ उखड़ कर ट्रैक पर गिर गया, जिसकी वजह से ट्रेन उस पेड़ से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद भानुप्रतापपुर से दुर्ग रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। गनीमत रही की डेमो पैसेंजर ट्रेन का खाली रैक दल्लीराजहरा से भानु प्रतापपुर जा रहा था, जिससे और बहुत ज्यादा जान–माल की हानि नहीं हुई। जिस जगह हादसा हुआ है वहां पिछले कुछ दिनो से लगातार बारिश हो रही है, बारिश के चलते बरगद का पेड़ रेलवे ट्रैक की तरफ गिर गया था, पेड़ काफी बड़ा था और अंधेरा होने की वजह से ट्रेन का इंजन पेड़ से टकरा गया, जिससे टकराने के बाद ट्रेन के इंजन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।