व्यापम में जनवरी के बाद से नहीं निकली कोई वैकेंसी, युवाओं को नई वैकेंसी का बेसब्री से इंतजार
तहलका न्यूज रायपुर// प्रदेश के युवाओं को नई वैकेंसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ गया है। जुलाई का आधा महीने बीत चुका है, लेकिन छत्तीसगढ़ की ओर से इस साल कोई नई वैकेंसी नहीं निकाली गई है। जबकि पहले सालभर में दर्जनभर से अधिक भर्तियां निकलती थी। वर्ष 2022 दो दर्जन से अधिक वैकेंसी निकली थी। उच्च शिक्षा से जुड़े प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (एपी) भर्ती की चर्चा है, लेकिन इसके लिए भी युवाओं को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक सीजीपीएससी की ओर से पिछले साल 29 नवंबर को राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। कुल 242 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा हो चुकी है। अगले महीने मुख्य परीक्षा के रिजल्ट आने की संभावना है। इसके बाद से पीएससी से कोई नई भर्ती नहीं निकली है। यही नहीं, सिविल सर्विस एग्जाम को छोड़ दिया जाए तो जून 2023 से लेकर जून 2024 सालभर में सिर्फ 79 पोस्ट की भर्ती निकली है, जानकारों का कहना है कि विभिन विभागों से कुछ नई भर्तियों को लेकर प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन इसकी वैकेंसी कब तक निकलेगी यह कहना कठिन है। इसी तरह असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में अभी देरी होगी। अभी व्यापमं से राज्य पात्रता परीक्षा सेट का आयोजन किया जा रहा है। इसके रिजल्ट आने के बाद भर्ती निकलेगा फिर इस साल होने वाले दूसरे सेट के बाद वैकेंसी निकलेगी यह स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।