कबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा: रोजगार गारंटी योजना कार्यो में भ्रष्टाचार का ग्रामीणों ने लगाया आरोप सरपंच व रोजगार सहायक के विरुद्ध शिकायत दर्ज

पूर्व में उक्त मामले का शिकायत सीईओ को लिखित रूप में किया गया है, लेकिन अब तक कार्यवाही क्यो नही ?

कबीरधाम | केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना का बन्दर बांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे ,मामला है जिले के विकासखंड कवर्धा क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भेदली का जंहा महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत सरपचं के द्वारा फेब्रिकेशन व्  नाडेप निर्माण कार्य कराया गया है, जिसमे भारी अनिमित्ता को देखते हुवे कहा जा सकता है की सरपंच व् रोजगार सहायक बिना किसी भय के खुलेआम भ्रस्टाचार कर रहे , ग्रामीणों का कहना है की निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग किया गया है जिसकी शिकायत पहले भी किया जा चूका है फिर भी सरपंच व् रोजगार सहायक के द्वारा मनमानी किया गया है, फेब्रिकेशन व् नाडेप की स्थिति गर देखा जाये तो चंद महीनो में ही टूट कर बिखर जायेगा अब देखना यह होगा की सम्बंधित अधिकारी ऐसे लापरवाह सरपंच व् रोजगार सहायक के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है या नही ?

Related Articles

Back to top button