कवर्धा: हत्या की नीयत से धारधार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल,लम्बे समय से चल रहे थे फरार, जानिए पूरा मामला….

लंबे समय से चल रहे थे फरार अब पुलिस के ग्रिप्त में आरोपी
आरोपी के विरूद्व विभिन्न धाराओं के तहत बड़ी कार्यवाही
कवर्धा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी- भीखम साहू पिता टीकाराम साहू उम्र 24 साल साकिन चीमागोन्दी थाना कवर्धा प्रार्थीया जगेश्वरी साहू पति रूपेश साहू उम्र 39 साल साकिन चीमागोंदी थाना कवर्धा दिनांक 01.04.2024 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पति रूपेश साहू के साथ अपने कोठार-बाड़ी गई थी जहां पर बबूल पेट को काटने की बात को लेकर आरोपीगण 1.भीखम साहू, 2.नेमबाई, 3.टीकाराम साहू,4. खेम साहू,5.लक्ष्मीन वाई, 6.कविता साहू ने डण्डा एवं टंगिया से मारपीट किये कि रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 147,148,307,294,323,506वी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार(भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष टीम तथा सायबर टीम गठन किया गया। घटना के मुख्य आरोपी भीखम साहू घटना दिनांक से फरार हो गये थे जिसकी पतातलाश हेतु सायबर सेल की मदद से आरोपी के मोबाईल लोकेशन व विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी भीखम साहू प्रिंस टिम्बर आरामील डिप्टी सिंगल नागपुर (महाराष्ट्र) में जाकर छिपे है,कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश पर टीम रवाना हुआ। आरोपी भीखम साहू पिता टीकाराम साहू उम्र 24 साल साकिन चीमागांेदी थाना कवर्धा नागपुर आरामील में काम करते पकड़ा गया। जिन्हें विधिवत पूछताछ करने पर घटना दिनांक को घटना कारित करना स्वीकार किया तथा आरोपी के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त एक नग धारदार टंनिया (कुल्हाडी) बरामद कर आरोपी के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है। आरोपी भीखम साहू पूर्व में इसी तरह के अपराध को अंजाम दिया जा चूका है। आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
सउनि-बीरबल साहू
प्र0 आर0-खुबीराम साहू
आर0-अजय जायसवाल