अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अब महाविद्यालयों में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 31 जुलाई तक ही दिया जाएगा प्रवेश

तहलका न्यूज दुर्ग// हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध 163 शासकीय, अनुदान प्राप्त और निजी महाविद्यालयों में अब पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर 31 जुलाई तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अगस्त में प्रवेश से संबंधी कोई प्रक्रिया नहीं होगी। हालांकि पहले कुलपति की अनुमति से 15 अगस्त तक प्रवेश देने का आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया था, बाद में संशोधित आदेश जारी किया गया। इसमें 31 जुलाई तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया। इसी के तहत हेमचंद विवि ने नया फरमान जारी किया है। 18 जून से प्रवेश के लिए पहले चरण का पोर्टल खोला गया। इसके बाद दूसरे चरण के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में आवेदन मंगाए गए। 9 जुलाई को दूसरे चरण के तहत प्रावीण्य सूची जारी की गई। इसमें जिनके नाम आए थे, उन्हें 10 से 14 जुलाई तक संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश लेना था। फिर भी अभी तक गिनती के विद्यार्थियों ने ही महाविद्यालयों में प्रवेश लिया है। सलेक्टिव सब्जेक्ट का ग्रुप नहीं आने की वजह से कॉलेजों ने प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन नहीं किया जा सका है।

25 तक ऑनलाइन आवेदन, ओपन एडमिशन
पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को हर हाल में विवि के पोर्टल में 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बिना उन्हें महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभी तक दो चरणों की प्रक्रिया में हेमचंद विवि के पोर्टल में बीए, बीकॉम और बीएससी समेत स्नातक और एमए, एमकॉम और एमएससी समेत स्नातकोत्तर स्तर की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए करीब 1.15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button