अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने की बडी कार्यवाही, मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने की बडी कार्यवाही, मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

तहलका न्यूज़ दुर्ग// दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान ‘‘जिओ खुलकर” के तहत लगातार अवैध मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है व संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी, इसी के तहत 14 जुलाई 2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि बीआरपी चौक मौहारी मरोदा में एक व्यक्ति काले रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर दुर्ग जाने के लिये बस का इंतजार कर रहा है, उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम रोशन स्टारली, पिता एस एस स्टारली उम्र 26 साल साकिन वार्ड क्रमांक 14 सडक 03 कृपाल नगर कोहका चौक स्मृति नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग का होना बताया जिसका गवाहो के समक्ष तलाशी लेने पर काले रंग के बैग के अंदर रखे सफेद रंग की पॉलीथीन में 3.552 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। उक्त गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज व लायसेंस पेश करने कहा गया जो कोई कागजात नहीं होना बताया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी कायम कर हमराह स्टाफ, गवाहन माल मुल्जिम के थाना आकर असल नंबरी अपराध कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

Related Articles

Back to top button