नेशनल लोक अदालत में 11 हजार से अधिक मामले हुए निराकृत
नेशनल लोक अदालत में 11 हजार से अधिक मामले हुए निराकृत

तहलका न्यूज़ दुर्ग// राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में तथा प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग डॉक्टर प्रज्ञा पचौरी के निर्देशन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। नेशनल लोक अदालत के लिए 37 खंडपीठ का गठन किया गया था। शनिवार को हुए वर्ष 2024 के द्वितीय नेशनल लोक अदालत में कुल 9428 न्यायालयीन प्रकरण तथा 101546 प्री लिटिगेशन प्रकरण निराकृत हुए, जिसमें समझौता राशि 31,54,43,693 रुपए रही। लंबित निराकृत हुए प्रकरण में 384 दांडिक प्रकरण, क्लेम के 54 प्रकरण, पारिवारिक मामले के 175, चेक अनादरण के 414 मामले, व्यवहारवाद के 78 मामले, श्रम न्यायालय के कुल 34 मामले तथा स्थाई लोक अदालत के कुल 1051 मामले निराकृत हुए हैं। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश दुर्ग डॉक्टर प्रज्ञा पचौरी द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर गिरिजा देवी मेरावी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दुर्ग, जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग की अध्यक्ष सुश्री नीता जैन एवं अन्य पदाधिकारीगण, न्यायाधीशगण, अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
37 खंडपीठ का किया गया था गठन
नेशनल लोक अदालत में कुल 37 खंडपीठ का गठन किया गया था। परिवार न्यायालय दुर्ग के लिए चार खंडपीठ, जिला न्यायालय के लिए 28, तहसील न्यायालय भिलाई तीन में एक खंडपीठ, तहसील पाटन में एक खंडपीठ, तहसील न्यायालय धमधा में एक, किशोर न्याय बोर्ड एक तथा स्थाई लोक अदालत दुर्ग के लिए एक खंडपीठ का गठन किया गया था। इसके अतिरिक्त राजस्व न्यायालय में भी प्रकरण का निराकरण के लिए खंडपीठ का गठन किया गया था।
आम लंगर का था आयोजन
शनिवार को हुई नेशनल लोक अदालत में एक विशेष बात यह रही कि जिला न्यायालय परिसर में आने वाले जनसाधारण लोगों के लिए निशुल्क आम लंगर का आयोजन किया गया था जिसमें जिला न्यायालय परिषद दुर्ग में पधारने वाले आंगतुकों, पक्षकारों को निशुल्क भोजन का वितरण किया गया था।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी था लगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर में आने वाले पक्षकारों के स्वास्थ्य जांच परीक्षण हेतु एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें डॉक्टर शुभदा तिवारी, जयश्री नागरे, खेमलाल कुर्रे फार्मासिस्ट, राजू यादव वार्डब्वाय के द्वारा सेवा प्रदान की गई। इस जांच शिविर में बहुत से लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया।