अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा 11 जुलाई को

तहलका न्यूज दुर्ग// कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 11 जुलाई को सुबह 11 से 3 बजे तक विकासखण्ड पाटन के ग्राम दरबार मोखली में किया जाएगा। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर हेतु जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन को नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी धमधा दीपक निकुंज एवं जनपद पंचायत पाटन मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश कोठारी को नियुक्त किया गया है। सर्व जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ शिविर में उपस्थित होने को कहा गया है।