अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

हैवानियत दिखाते हुए आरोपी ने गाय के पेट में मारा चाकू

तहलका न्यूज दुर्ग// इंसानों में इंसानियत जहां खत्म होती है वहीं से हैवानियत शुरू हो जाती है, वही एक आरोपी ने है हैवानियत दिखाते हुए गाय के पेट में चाकू मार दिया, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे सड़क में घुमाया।

पुलिस के मुताबिक कल 9 जुलाई 2024 को सुबह 10:30 बजे प्रार्थी दुर्गेश यादव निवासी रुआबंधा थाना भिलाई नगर का थाना  आकर सूचना दिया कि उसका पालतू मवेशी गाय को मोहल्ले  के रामशंकर पिता रामसिंगारे ने रात्रि लगभग 1:00 बजे धारदार चाकू से पेट मे मार दिया है जो चाकू पेट मे फसा हुआ है कि सूचना मिलने पर भिलाई नगर पुलिस सर्वप्रथम मौके पर पशु चिकित्सक बुलाकर घायल गाय के पेट मे लगे चाकू को निकलवाकर ईलाज कराया गया ततपश्चात प्रार्थी दुर्गेश यादव के रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 301/2024 धारा 325 BNS एवम छ.ग. पशु कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 लगाया, और तत्काल आरोपी के गिरफ्तारी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया पुलिस द्वारा मामले के आरोपी को अपराध कायमी के कुछ घंटे के अंदर ही दुर्ग से हिरासत में लिया गया जिसको विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा

Related Articles

Back to top button