अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

क्रिमिनल पिंकी राय के अवैध ढाबे बीएसपी प्रवर्तन विभाग ने बुलडोजर चलाकर किया नेस्तनाबूद

तहलका न्यूज दुर्ग// कुछ दिन पहले हुए गोली कांड के बाद डीएसपी प्रवर्तन विभाग की टीम अपराधियों पर अंकुश लगाती नजर आ रही है, वहीं दुर्ग से उतई रोड पर मरोदा में बीएसपी की लगभग 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर नेवई थाना के हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय का अवैध कब्जा था। इस कब्जे वाली जमीन पर छत्तीसगढ़ फैमिली ढाबा का संचालन किया जा रहा था। मारपीट और अपहरण के मामले में जेल में बंद पिंकी राय पर नेवई थाना सहित अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे 25 से भी ज्यादा अपराध दर्ज है। अब इस हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय उर्फ विजेन्द्र राय के अवैध ढाबे पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बीएसपी प्रवर्तन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बुलडोजर चलवाकर फैमिली ढाबे को नष्ट कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button