बालोदअन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं चलेगी 15 जुलाई से 22 जुलाई तक

तहलका न्यूज बालोद// इन दिनों सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं,
यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 2024 इस महीने यानी जुलाई से शुरू हो रही हैं, जिसके लिए बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। सीबीएसई बोर्ड के तमाम परीक्षा केंद्रों पर सामग्री पहुंचाई जा रही है, इस साल 2 लाख से अधिक बच्चे सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री 2024 परीक्षा में भाग लेंगे। हालांकि बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं। उम्मीद है कि बोर्ड अगले हफ्ते तक सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा, छात्रों को एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त होंगे। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 में कक्षा 10वीं के 1 लाख 32 हजार 337 और कक्षा 12वीं के 1 लाख 22 हजार 170 स्टूडेंट को कंपार्टमेंट श्रेणी मिला है।

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई 2024 तक चलेंगी, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक जबकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल एक ही दिन यानी 15 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को अलग-अलग सब्जेक्ट कोड, विषयों के लिए अलग-अलग टाइम पर होगी। 12वीं क्लास की हिन्दुस्तानी म्युजिक, पेंटिंग, कॉमर्शियल आर्ट, वेरिएस डांस फॉर्म, योग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषयों की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेंगी।

Related Articles

Back to top button