7 महीने से पीएससी, व्यापम में कोई वैकेंसी नहीं, छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ में व्यापमं, पीएससी व अन्य एजेंसियों से ली जाने वाली भर्ती परीक्षओं की लेटलतीफी, नई वैकेंरसी न आने से युवा परेशान हैं। भास्कर ने पड़ताल की तो पता चला कि भर्तियां कई महीनों से अटकी हैं। छात्रावास। अधीक्षक, उच्च शिक्षा प्रयोगशाला टेक्नीशियन, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला में लैब टेक्नीशियन उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचायक, अपेक्स बैंक, समेत 8 भर्तियों के लिए 9 महीने पहले विज्ञापन आए थे इनके लिए 16 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। अब उन्हें परीक्षा की तारीख का इंतजार है। इसी तरह सिविल जज-2023, परिवहन उप निरीक्षक समेत अन्य परीक्षा सालभर में पूरी नहीं हुई हैं। परीक्षा में देरी को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं, जैसे किसी भी विभाग की भर्ती के लिए एक बार जब वित्त से अनुमति मिल गई। इसके अनुसार संबंधित विभाग ने विज्ञापन जारी किया। सीजीपीएससी ने पिछले 7 महीने से नई वैकेंसी नहीं निकाली है। पिछले साल 29 नवंबर को राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। सीजीपीएससी की ओर से चपरासी भर्ती से लेकर राज्य सेवा परीक्षा तक आयोजित की जाती है आमतौर पर सालभर में पीएससी के माध्यम 10 से 12 वैकेंसी निकालती है।