एक चोरी ऊपर से सीना जोरी, अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय सामने वाले से किया मारपीट, जानिए पूरा मामला!

तहलका न्यूज दुर्ग// असामाजिक लोगों के साथ उलझना आ बैल मुझे मार जैसा हो जाता है, कभी-कभी उनको समझने जाओ तो खुद ही मुसीबत में पड़ जाते हैं, ऐसे ही एक मामले में दो आरोपी घर के सामने खड़े होकर गाली गलौज कर रहे थे, उन आरोपियों को मना करना पति-पत्नी को भारी पड़ गया। आरोपियों ने पति-पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 115 (2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक पोलसाय पारा निवासी संतोष धांडे एवं उसकी पत्नी सुनीता धांडे 1 जुन की को घर के सामने आंगन में बैठे हुए थे। इसी दौरान मोहल्ले का लक्ष्मण चंद्राकर व गणेश चंद्राकर घर के पास आपस मे गाली गलौज कर रहे थे। इस पर सुनीता ने आरोपियों को गाली गलौज करने से मना किया। इस पर गुस्साए दोनों आरोपियों ने दोनो को जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी की पत्नि के बाल खीचकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। जब संतोष धांडे बीच बचाव करने लगा तब आरोपियों ने लकडी के डंडे एवं हाथ मुक्के से मारपीट की। इससे दोनों को चोंटे आई।