अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सटोरियों का स्टार कहे जाने वाला आरोपी विनय यादव सहित 6 आरोपी हुए गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले में सटोरियों का स्टार कहे जाने वाला आरोपी विनय यादव सहित 6 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, ऑन-लाईन गेमिंग एप्प के माध्यम से सट्टा का कारोबार संचालित करते थे, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों घेराबंदी कर को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर उसके द्वारा ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा का कारोबार करना स्वीकार किया, साथ ही हैदराबाद के सांई ऐमू रेसीडेन्सी गोली डोडी में स्थित कमरा नम्बर 303 में ब्रांच के अंतर्गत पैनल क्रमांक 444 लोटस में भिलाई के आदित्य पाण्डेय, उदय कुमार, बी चन्दु, हिमांशू चौहान, अभिषेक वर्मा, सुजीत कुमार साव एवं मणी उर्फ अविनाश गुप्ता लड़कों को मोबाईल फोन, लैपटॉप, बैंकों के खाते उपलब्ध करवाकर ऑन लाईन गेमिंग सट्टा का कारोबार कराये जाने के बारे में बताया। जिससे आरोपी विनय यादव उर्फ स्टार के कब्जे से 03 नग मोबाईल फोन जिसमें गेमिंग सट्टा से संबंधित हिसाब किताब मौजूद है व कार क्रमांक सीजी 07 सीपी 5866, 05 लाख के सोने के जेवरात जुमला कीमती 17 लाख रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 729/2024 धारा 7, 8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, साथ ही इन्हें गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड हासिल किया गया। आरोपियों के कब्जे से 05 लैपटॉप, 18 नग एण्ड्रायड मोबाईल, 04 नग एटीएम कार्ड बरामद कर जप्त किया गया। जप्त मोबाईल में 13 बैंक एकाउंट का संचालन किया जा रहा था जिसमें विगत 02 माह से लगभग सवा करोड का कारोबार हुआ है तथा मोबाईल में संचालित बैंक खातों में 1,34,738 रूपये शेष है जिसे होल्ड कराये जाने हेतु बैंकों से पत्राचार किया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।


आरोपीगण :-

1 विनय यादव उर्फ स्टार पिता श्रीगोपाल यादव उम्र 28 वर्ष सा. रूआबांधा बस्ती मिलाई जिला दुर्ग।

2 आदित्य पाण्डेय पिता कन्हैया पाण्डेय उम्र 20 वर्ष सा. केम्प 01 वृंदानगर वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग।

3 उदय कुमार पिता संतोष कुमार उम्र 22 वर्ष सा.18 नंबर रोड उमा पब्लिक स्कूल के पास वैशाली नगर भिलाई।

4 बी. चंदू पिता बी गणेश उम्र 20 वर्ष सा-केम्प 01 तुलसी गैरेज के पास वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग।

5 हिमांशु चौहान पिता विनोद चौहान उम्र 23 वर्ष सा. नेहरू चौक छावनी भिलाई जिला दुर्ग।

6 अभिषेक वर्मा पिता उत्तम वर्मा उम्र 33 वर्ष सा.बांचा भवन कुरूद भिलाई जिला दुर्ग।

Related Articles

Back to top button