अन्य ख़बरेंअपना जिला

सड़क हादसे मे फिर एक महिला की गयी जान! ठोकर मारकर फरार हुआ पिकअप वाहन चालक

सड़क हादसे मे फिर एक महिला की गयी जान! ठोकर मारकर फरार हुआ पिकअप वाहन चालक

तहलका न्यूज़ दुर्ग// सड़क हादसे ने फिर एक महिला की जान निगल ली, आपको बता दे की सुपेला थाना अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट के सामने सुपेला नर्सिंग होम के पास भारी वाहन की चपेट में आने से अस्पताल से लौट रही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने महिला को सुपेला नर्सिंग होम पहुंचा या जहां से उसे हायर अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन महिला को लेकर हाईटेक अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 53 वर्षीय अनीता देवी के रूप में हुई है। गुरुवार रात लगभग 8 बजे को वह अपनी बेटी ‘और नातिन के साथ सुपेला नर्सिंग होग से इलाज करवा कर गौतम नगर सुपेला अपने घर जा रही थी। इस दौरान बीच सड़क पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन छोटा हाथी ने अनीता देवी को टक्कर मार दी। इससे अनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोग घायल महिला को लेकर सुपेला नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। तब तक परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हाईटेक अस्पताल ले जाया गया। हाईटेक अस्पताल की ओपीडी में ले जाने के तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के मर्चुरी में रात 11:00 महिला का शव पहुंचा। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। हादसे के बाद परिजन थाने पहुंचे और पिकअप चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की गई। सुपेला पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया

Related Articles

Back to top button