अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

बदले की आग में जल रहे आरोपी ने चाकू से वार एक युवक को किया घायल।

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले के बोरसी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बदला लेने के लिए ने प्रार्थी के बेटे के साथ जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की और उस पर चाकू से वार किया। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी एवं उसके साथियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी लाल राम साहू, गायत्री किराना स्टोर्स के पास वृंदा नगर बोरसी में रहता है और वह टाईल्स फिटिंग का काम करता है। 16 जून की रात्रि प्रार्थी लाल राम साहू अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोया था। रात्रि में लगभग 11:00 बजे पप्पी देवांगन अपने 3-4 अन्य साथियों के साथ उसके घर के पास आया और लाल राम साहू के बेटे सूरज साहू का नाम लेकर जोर से आवाज देकर पीछे दरवाजे से बोला कि सूरज बाहर निकल। आवाज सुनकर उसका बेटा सूरज साहू गेट को खोला। पप्पी देवांगन अपने साथियों के साथ खड़ा़ था। प्रार्थी के लड़़के के द्वारा दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने उसका हाथ पकड़़कर बाहर खींचा। इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि आज तुझे देखता हूं, तु पिछले बार मुझसे मारपीट किया था, अब छुपकर बैठा है। यह कहकर पप्पी देवांगन द्वारा धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देकर उसने अपने पास में रखे धारदार चाकू से पीठ, कमर में मारकर चोट पहुंचाया।  उसके अन्य साथीगण के द्वारा डण्डा व ईटा से मारपीट कर सिर में चोट पहुंचाया है। गाली गलौज मारपीट शोरगुल की आवाज सुनकर जब प्रार्थी बाहर आया तो देखा कि पप्पी देवांगन एवं उनके साथीगण के द्वारा उसके बेटे के साथ मारपीट कर रहे थे। मारपीट करते देख वह बीच-बचाव करने गया तो सभी उसे देखकर भाग गये। लाल राम साहू ने 112 की मदद से सूरज साहू को जिला अस्पताल दुर्ग में ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button