ऐसी व्यस्तता… 3 मार्च को हुई इंजीनियर भर्ती परीक्षा, अब तक मॉडल आंसर जारी नहीं कर सका व्यापम

तहलका न्यूज रायपुर// छात्र जहां प्रवेश परीक्षाओं और भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों में व्यस्त हैं तो वहीं व्यापम भी इन दिनों इतना अधिक व्यस्त है कि मार्च में हुई भर्ती परीक्षा का मॉडल आंसर अब तक जारी नहीं किया जा सका है। व्यापम ने छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पदों के लिए 3 मार्च को परीक्षा ली थी। परीक्षा हुए तीन माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन व्यापम अभी तक इसके मॉडल आंसर ही जारी नहीं कर सका है। सामान्यतः परीक्षा होने के सप्ताह भर अथवा पखवाड़े भर में ही व्यापम द्वारा मॉडल आंसर जारी कर दिए जाते हैं।
व्यापम द्वारा इस संदर्भ में कोई तिथि निर्धारण भी नहीं किया गया है। इस देरी के कारण परीक्षार्थियों को अत्यधिक मानसिक तनाव और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर कुंजी जारी न होने के कारण वे अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन नहीं कर पा रहे हैं और आगे की प्रक्रिया में होने वाले संभावित परिवर्तनों के बारे में भी अनिश्चित हैं। मॉडल आंसर जारी होने के बाद व्यापम द्वारा दावा आपत्ति मंगाई जाएगी। निराकरण के बाद ही अंतिम परिणाम जारी होंगे।
प्रति सप्ताह आयोजित हो रही परीक्षाएं व्यापम के अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा पश्चात आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता हटते ही व्यापम की प्रवेश परीक्षाओं का दौर प्रारंभ हो गया। इन व्यस्तताओं के कारण मंडल द्वारा मॉडल आंसर जारी नहीं किए जा सके। लिमिटेड ऑफिसर और स्टाफ के कारण व्यापम अब तक इसकी तैयारी नहीं कर सका है।