टॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़प्रदेशसियासत
Lok Sabha Election 2024 Live Results: गांधीनगर से अमित शाह रिकॉर्ड वोटों से दर्ज की जीत, यहां जानिए अन्य VVIP सीटों का क्या है हाल ?

Lok Sabha Election 2024 Live Results: देशभर में सात चरणों में हुई लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आज मतगणना हो रही है. 11 बजे तक के रुझान से तस्वीर थोड़ी साफ होती दिख रही है. इन रुझानों में भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन एनडीए (NDA) को बढ़त मिलती दिख रही है. 11 बजे तक एनडीए 300 सीटों के करीब और इंडिया गठबंधन 200 सीटों के आसपास बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच, गांधीनगर से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल को 5.50 लाख से ज्यादा वोटों के रिकॉर्ड अंतर से हराया है.
जानिए कैसा है अन्य VVIP सीटों का हाल
