महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त हुई जारी, 70 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के बैंक खाते में 700 करोड़ हुआ अंतरित

तहलका न्यूज रायपुर// सीएम साय की सरकार ने जून माह की सहायता राशि महतारी वंदन योजना के तहत चौथी लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में अंतरित कर दी है। इसके तहत महिला व बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को राज्य की 70 लाख से अधिक महिलाओं को एक-एक हजार की राशि उनके खातों में भेजी गई है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक महतारी वंदन योजना राज्य में 1 मार्च 2024 से लागू की गई है। पिछले मई माह की सहायता राशि का भुगतान एक मई को किया गया था। इसी कड़ी में अब जून माह की सहायता राशि का भुगतान 1 जून को किया गया है। इनमें से 63.59 लाख हितग्राहियों को आधार लिंक खातों के आधार पर डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया, जिसके तहत उनके आधार से लिंक हुए बैंक खाते में सहायता राशि प्राप्त होगी। वहीं, ऐसे हितग्राही जिनके खाते आधार से लिंक नहीं है, उन्हें एनईएफटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया गया है।