सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अपराध बढ़ती हुई नज़र आ रही है, आदतन अपराधियों ने फिर चाकूबाजी कि घटना को अंजाम दिया, जानिए पूरी घटना?
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अपराध बढ़ती हुई नज़र आ रही है, आदतन अपराधियों ने फिर चाकूबाजी कि घटना को अंजाम दिया, जानिए पूरी घटना?

तहलका न्यूज़ दुर्ग// दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर मंगलवार की रात को चाकू बाजी की घटना हो गई जिसमें अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से एक युवक पर वार कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पचरीपारा निवासी मंत्री यादव 42 वर्ष बस स्टैंड पर पार्किंग का काम करता था। मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे वह गंजपारा किसी काम से जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उस पर धारदार वस्तु से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर कोतवाली थाना, क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई, जल्द ही आरोपी का खुलासा कर सकती है दुर्ग पुलिस,
लगातार दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध बढ़ती हुई नज़र आ रही है, इससे यह स्पष्ट होता है कि कही न कही कोतवाली थाना कि निष्क्रियता नज़र आ रही है। अब देखना यह है कि चाकूबाज़ी मामले मे आरोपियों का खुलासा कब तक होगी।