अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

महिलाओं को दी जा रही है निःशुल्क कार ड्राइविंग की ट्रेनिंग, प्रमाण पत्र के साथ मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

तहलका न्यूज दुर्ग// कौशल विकास योजना (skill development scheme) के अंतर्गत दुर्ग भिलाई की महिलाओं को निशुल्क कार ड्राइविंग सिखाया जा रहा है, यह कार्य बीएसपी के सीएसआर द्वारा किया जा रहा है, दिए जा रहे इस प्रशिक्षण का उद्घाटन सीएसआर विभाग के सेक्टर 5 ऑफिस में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने किया। इसमें ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र, नवा रायपुर (आईडीटीआर) का भी सहयोग शामिल है।

पवन कुमार ने ड्राइविंग के पहले बैच का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। इससे उन्हें उपयुक्त रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। प्रशिक्षण के पूर्व बीएसपी के सीएसआर विभाग ने महिलाओं का साक्षात्कार किया। उसके बाद लाभार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। कुल 50 महिला लाभार्थियों को आईडीटीआर द्वारा 25-25 के दो बैचों में एक महीने का ड्राइविंग प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें लाइट मोटर व्हीकल का लाइसेंस भी परिवहन विभाग द्वारा दिया जाएगा।

महिला लाभार्थियों को मिलेगा प्रमाण पत्र
इस पहल के अंतर्गत एलएमवी लाइसेंस से सम्बन्धित औपचारिकताएं और व्यावहारिक-तकनीकी प्रशिक्षण भी महिलाओं को दिया जाएगा। क्लासरूम प्रशिक्षण और सिम्युलेटर प्रशिक्षण सीएसआर कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-5, भिलाई में प्रदान किया जाएगा। जबकि प्रक्टिकल प्रशिक्षण भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, सभी महिला लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button