अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 सौ से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, वैज्ञानिक, इंजीनियर से लेकर भृत्य तक के पोस्ट होंगे शामिल!

तहलका न्यूज दुर्ग// कृषि विभाग की ओर से प्रदेश में बड़ी भर्ती की तैयारी की जा रही है। इसके तहत 5 सौ से अधिक पदों के लिए वेकेंसी निकाली जाएगी। जानकारी के अनुसार इन भर्तियों के लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है। कई पदों के लिए व्यापमं से परीक्षा ली जाएगी। जबकि कई पदों के लिए कृषि विभाग की ओर से जिला स्तर पर आवेदन मंगाए जाएंगे। कृषि वैज्ञानिक से लेकर इंजीनियर, भृत्य तक के पद शामिल होंगे। सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

जानकारी के अनुसार कृषि विभाग में नई नियुक्तियां ब्लॉक से लेकर जिला और संभाग स्तर पर निकाली जाएगी जिसके लिए प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी। सरगुजा में कृषि विभाग उर्वरक गुणवत्ता परीक्षण के लिए एक नई लैब खोलने जा रहा है जिसके लिए 12 से अधिक नए पदों का सृजन किया जा रहा है जिसमें सहायक संचालक कृषि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी प्रयोगशाला तकनीशियन सहायक टेक्नीशियन कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पद रहेंगे। इसी तरह बलरामपुर, कोरिया, कोरबा, बेमेतरा, राजनांदगांव, कोंडागांव में सहायक कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना भी हो रही है, कृषि यंत्री, सहायक कृषि यंत्री, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड अफसर, जैसे कई पदों पर वैकेंसी आएगी।   इन पदों की संख्या 180 से ज्यादा होने की संभावना है। इसी तरह ड्राइवर, प्यून कर्मचारी के पद भी निकल जाएंगे इसके अलावा दुर्गऔर सरगुजा संभाग में कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय भी खोलने की तैयारी है इसमें 60 से अधिक पोस्ट पर भर्ती की संभावना है इसके अलावा कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय वाले में 29 से अधिक पदों के लिए प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button