अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
मनरेगा से 1.58 लाख ग्रामीणों को मिला रोजगार

तहलका न्यूज राजनांदगांव// ग्रामीणों को रोजगार की गारंटी वाली महात्मा गांधी रोजगार योजना से अविभाजित राजनांदगांव जिले के 1.60 लाख से अधिक ग्रामीण रोजगार पा रहे हैं। राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में चल रहे पांच हजार 242 कार्यों में ये ग्रामीण रोजगाररत हैं। सर्वाधिक 88 हजार 939 ग्रामीण राजनांदगांव में मनरेगा का हिस्सा बन रहे हैं। रोजगार नियोजन के मामले में जिले का स्थान प्रदेश में भले ही तीसरा है, लेकिन अविभाजित जिलों की स्थिति छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में सर्वाधिक है। गत वर्ष भी इसी अवधि में जिला टॉप पर ही था।



