दारू लेने गए शराबी की मोटरसाइकिल हुई चोरी

तहलका न्यूज दुर्ग// चोरों की नजर हर जगह टिकी रहती है, कुछ दिन पहले एक आदमी मोटरसाइकिल को खड़ी कर शराब खरीदने शराब भट्टी गया, मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी धर्मेंद्र कुमार यादव निवासी ग्राम पुरई थाना उतई बिजली विभाग में प्राइवेट ठेकेदार का काम करता है। वह अपने भाई की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 0 7 एल यू 9124 को लेकर 10 मई की सुबह 11बजे अपने दोस्त हरिश्चंद्र यादव के साथ ग्राम धनोरा शराब भट्टी में शराब खरीदने के लिए गया हुआ था। शराब भट्टी के बाहर अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर वह अपने दोस्त के साथ शराब लेने अंदर चला गया था। थोड़ी देर बाद जब वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास पता करने पर जब उसे अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली तब उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।



