मोटरसाइकिल मे सवार तीन लोग हुए सड़क हादसे का शिकार, तीनों को अस्पताल मे कराया भर्ती!
मोटरसाइकिल मे सवार तीन लोग हुए सड़क हादसे का शिकार, तीनों को अस्पताल मे कराया भर्ती!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगो को तेज रफ्तार, लापरवाह कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे तीनों लोग घायल हो गए। इलाज के लिए सभी को अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थी की शिकायत पर नेवई पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक राजेश कुमार यादव निवासी उमरपोटी पानी टंकी के पास थाना उतई सेंटरिंग का काम करता है। 15 मई की रात 10:00 बजे वह अपने दोस्त आशीष बघेल के साथ स्टेशन मरोदा चौपाटी के पास गुपचुप खाने गया हुआ था। वहां पर उसकी परिचित कुसुम सेन मिली, जहां गुपचुप खाने के बाद कुसुम ने कहा कि उसे टंकी मरोदा के पास छोड़ दो। इस पर प्रार्थी अपने दोस्त आशीष बघेल की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 ए एम 5614 में कुसुम को छोड़ने उसके घर टंकी मरोदा जा रहे थे। मोटरसाइकिल आशीष बघेल चला रहा था। स्टेशन मरोदा मे वे लोग ब्रिज के नीचे उतरने वाले थे तभी एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 07 ए डब्ल्यू 1254 का चालक जो दुर्ग से उतई की ओर आ रहा था, उसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी, उसका दोस्त वहीं पर गिर गए एवं कुसुम सेन ब्रिज के नीचे गिर गई। इससे प्रार्थी के पैर, उसके दोस्त आशीष के पैर तथा हाथ, कुसुम सेन के पैर ,कमर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई ।सभी को उपचार के लिए उतई अस्पताल ले जाया गया। वहीं आशीष एवं कुसुम सेन को वहां से जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।