राज्य पात्रता परीक्षा में जितने लोग होंगे शामिल उनमें से केवल टॉप 6 प्रतिशत ही होंगे क्वालिफाई
तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी राज्य के कॉलेजों व स्विमिंटियों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। लेकिन इसको यह आसान नहीं है। क्योंकि, सेट में जितने अभ्यर्थी शामिल होंगे उसमें से केवल टॉप 6% ही क्वालीफाई कर पाएंगे। पिछली बार की परीक्षा में 43000 से अधिक परीक्षार्थी थे। इनमें से करीब ढ़ाई हजार क्वालीफाई हुए थे।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। इसके लिए व्यापम से आवेदन से मंगाए जा रहे है। 9 जून तक फार्म भरे जाएंगे। इस बार सेट के लिए 80 हजार से अधिक आवेदन का अनुमान है। यह परीक्षा रायपुर बिलासपुर दुर्ग, जगदलपुर कांकेर और जशपुर में आयोजित को जाए। जानकारी के मुताबिक सेट में दो पेपर है। पेपर-1 सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है। जबकि दूसरा पेपर विषय से संबंधित है। यह दोनों पेपर कुल 300 नंबर के होंगे। इनमें सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों को न्यूनतम एग्रीगेट 40 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम एग्रीगेट 35 प्रतिशत है। इसके आधार पर टॉप 6 प्रतिशत अभ्यार्थी क्वालीफाई होंगे। पिछली बार को परीक्षा के लिए व्यापमं को कुल 56712 आवेदन मिले थे। इनमें से 43256 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि ढाई हजार अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए थे।
निगेटिव मार्किंग नहीं, सही उत्तर पर मिलेंगे दो अंक
सेट में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। जवाब गलत देने पर नंबर नहीं कटेंगे। परीक्षा में पेपर-1 में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक दो अंकों का होग। सभी सबल ऑक्ट होंगे। दूसरा पेपर विषय से संबंधित होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भी प्रायेक सवाल के दो अंक निर्धारित है।