चोर सोने चांदी के जेवरात के साथ 15000 रुपए की रकम लेकर हुए फरार

तहलका न्यूज दुर्ग// सुने मकान में चोरी की वारदात लगातार जारी है, चोरों ने फिर सुने मकान में अपना हाथ साफ किया। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने खरसिया गए एक परिवार को मकान सुना छोड़ना भारी पड़ गया, इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी राकेश कुमार पटेल की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक संगम चौक टावर गली उरला निवासी प्रार्थी रेलवे में नौकरी करता है। पारिवारिक शादी का कार्यक्रम होने से वह 6 मई की सुबह परिवार सहित ट्रेन से खरसिया जिला रायगढ़ गया हुआ था। 9 मई की सुबह 8:30 बजे उनके पड़ोसी विपिन मेश्राम ने फोन करके बताया कि घर के ऊपरी मंजिल का पिछला दरवाजा खुला हुआ है एवं घर के मेन गेट का लगा ताला भी टूटा हुआ है। सूचना मिलने के बाद जब प्रार्थी 9 मई को अपने घर वापस आया तो देखा गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बेडरूम में रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी के लॉकर को तोड़कर अज्ञात आरोपी ने सोने की एक अंगूठी, सोने की एक जोड़ी बाली, सोने का टॉप्स एक जोड़ी, एक जोड़ी पायल, बच्ची की चांदी की एक जोड़ी पायल, चांदी का 2 जोड़ा चूड़ा एवं 15000 रुपए नगद चोरी कर ली थी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।