“फॉलो गुड हेबिटस” अभियान के तहत यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटना से बचने के लिए अच्छी आदतो को 21 दिनो तक अपने में सुमार करने की अपील!
"फॉलो गुड हेबिटस" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटना से बचने के लिए अच्छी आदतो को 21 दिनो तक अपने में सुमार करने की अपील!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ल के निर्देश पर यातायात पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालको को वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक करने के लिए “फॉलो गुड हेबिटस” अभियान चलाया जा रहा इसके तहत 21 डे चैलेंज की जानकारी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दी गई। इस अभियान के तहत सतीष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सीएसआईटी कॉलेज पुलगांव में उपस्थित छात्र/छात्राओं शिक्षकगण, सीआईएसएफ कैम्प सेक्टर 03 में उपस्थित जवानों तथा स्पर्श ऑटो मोबाईल के स्टॉफ को यातायात पुलिस की मूहिम से अवगत कराते हुए बताया गया कि यदि आप 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने से और चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाते हो तो 22वें दिन से वे आपके अच्छी आदत में सुमार हो जायेगा इसके पश्चात आप बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाते है तो आपको स्वयं असुरक्षित एवं असुविधाजनक महसूस होता है और आपके अंदर एक अच्छी आदत सुमार हो जाती है कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शराब पीकर वाहन न चलाने एवं मोबाईल से बात करते हुए वाहन न चलाने हेतु अपील की गई क्योंकि ये दोनो सडक दुर्घटना कारणों के मुख्य कारण है।
इसी प्रकार यातायात के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा नेशनल हाईवे एवं सेंटर एवेन्यू मार्ग में बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चालको को समझाईस देते हुए 21 दिन का चैलेंज स्वीकार करवाया गया और अंदर एक अच्छी आदत सुमार करने अपील की गई ।