कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

शहद प्रसंस्करण केंद्र की निरक्षण करने दुर्ग रेंज के अधिकारी पहुंचे ।

कवर्धा, दुर्ग वृत्त अंतर्गत जिला यूनियन कवर्धा के शहद प्रसंस्करण केंद्र बोड़ला में अंकित कुमार (आई एफ एस) प्रबंध संचालक , अरुणांचल प्रदेश फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्ययन भ्रमण प्रवास हुआ । जिसमे बोड़ला प्रसंस्करण केन्द्र मे प्रसंस्कृत होने वाले उत्पाद जैसे शहद प्रसंस्करण, मिलेट प्रसंस्करण व माहूल पत्ता उत्पाद के प्रसंस्करण एवम पैकेजिंग का कार्य के बारे में अवगत कराया गया एवं संबंधित जानकारी दिया गया।


उपरोक्त प्रवास कार्यक्रम में बोधन बारीक, उप प्रबंधक संघ मुख्यालय , जे एस चौहान, उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन कवर्धा , आशीष आर्य, उप वनमंडलाधिकारी कवर्धा, एल. एन सोनी, परिक्षेत्राधिकारी, कुलदीप पटेल वनधन मैनेजर (प्रसंस्करण), व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button