सोलर पैनल के उपयोग को बढ़ावा देने व बिजली की बचत करने हेतु राजनांदगांव के घरों की छत पर लगाई जायेगी सोलर पैनल
तहलका न्यूज राजनांदगांव// क्या आपको पता है? सोलर पैनल बिजली बिल में राहत प्रदान करता है, पर्यावरण के लिए अनुकूल बिजली उत्पादन करता है, जीवाश्म ईंधन के प्रयोग को कम करता है, इन्हीं सब फायदे को देखते हुए शहरी क्षेत्र में बिजली की खपत कम करने और उपभोक्ताओं को राहत देने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके लिए बिजली कंपनी ने शहरी क्षेत्र में जल्द ही सर्वे शुरू करने वाली है, जो उपभोक्ता सोलर पैनल लगवाने तैयार होंगे, उन्हें आने वाले खर्च के लिए बैंक से लोन तक दिलाएगी। पीएम सूर्य घर योजना के तहत यह पहल की जा रही है। इसके लिए राज्य स्तर की समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देशित किया गया है। जल्द ही बिजली कंपनी सभी शहरी क्षेत्र में सर्वे शुरू करेगी। कंपनी का दावा है कि सोलर पैनल लगाने और इससे उत्पादित बिजली का इस्तेमाल करते ही सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली को लेकर आने वाला खर्च आधा हो जाएगा।
इससे बिजली उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इस सर्वे को विशेष अभियान के तहत शुरू किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें। सोलर पैनल लगाने में आने वाले खर्च के लिए वित्तीय सहायता बैंकों से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बिजली कंपनी आने वाले दिनों में डिविजन स्तर में शिविर भी लगाया जाएगा। ग्रामीण विद्युतीकरण निगम के चेयरमैन विवेक देवांगन ने इसके लिए बिजली कंपनी के अफसरों को निर्देशित किया है। जिले में खाली जमीन पर भी लगेगा सोलर सिस्टम इधर बिजली कंपनी राजनांदगांव जिले में ऐसी खाली जमीन को चिन्हित करने के लिए भी सर्वे करेगी, जहां खेती नहीं होती। ऐसी जमीन पर बिजली कंपनी ने सोलर परियोजना लगाने की तैयारी की है। आने वाले दिनों में ऐसी परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। वहीं इसमें बढ़ोतरी की जाएगी, ताकि कंपनी को सोलर सिस्टम से मिलने वाले बिजली से लाभ मिल सके व सामान्य बिजली की निर्भरता में कमी आ सके।