कवर्धा

बोड़ला: पानी के लिए त्राहि त्राहि हुवे ग्रामीण आख़िर तड़कती धूप में बच्चों को लेकर सैकड़ों महिलायें घर से क्यों निकली बाहर, कहानी प्यास की, देखिए vidio…

कबीरधाम! ग्राम पंचायत भलपाहारी में पेय जल के संकट से जूझ रहे ।

कबीरधाम!दरअसल मामला है जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत भलपाहरी का जहां विगत दो दिनों से बिजली बंद होने के कारण पानी की समस्या होने लगी ग्रामीणों का कहना है गांव में एक भी हैंड पंप पर पानी नहीं निकलता जल स्तर पूरी तरह से नीचे जा चुका है कारण है ग्राम भलपाहरी में स्थापित आशा मिनरल्स क्रेशर खदान में लगे तीन से चार बोर पूरा पानी खींच लेता ऊपरी सतह में ग्राम बसा हुआ है और निचली सतह में क्रेसर खदान है जिसके कारण पूरा पानी क्रेशर खदान में चला जाता है जिसके कारण हैंड पंप में पानी का स्तर कम हो जाता है ग्रामीणों का कहना है कि आशा मिनरल्स क्रेशर खदान बंद हो ताकि पानी की समस्या से निजात पा सके। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर को सूचना दी गई ।कलेक्टर मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस, माइनिंग, एसडीएम, तहसीलदार,एसडीओ पीएचई को निर्देश दे कर मौके पर भेजे ।
महिलाओं में आक्रोश इतना भयंकर था कि वो आला अधिकारियों की बात सुनने को राज़ी ही नहीं हो रहीं थी स्थिती तो ऐसे बन आई थी की मौके पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारी के द्वारा जब तक क्रेशर खदान को सील नहीं किया जाएगा तब तक मौके में पहोंचे अधिकारी कर्मचारी को जानें नही दिया जाएगा । जैसे तैसे खनिज अधिकारी ने आगामी आदेश तक महिलाओं को वर्तमान स्थिती में खदान बंद रहने का अवश्वासन देकर मामले को ठंडा किया।

Related Articles

Back to top button