विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने हिंदू हित में मांगा मतदान

तहलका न्यूज दुर्ग// हिंदू हित में मतदान के लिए मतदाता जागरण हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्ग नगर द्वारा जन जागरण अभियान किया गया और सनातन हित, राष्ट्र हित में मतदान माँगकर शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ज़िला अध्यक्ष मनीष बुचसिया जी, प्रांत धर्माचार्य प्रमुख बी.के. सिंह जी, विभाग मंत्री अनिल गुर्जर जी, ज़िला मंत्री बबलू सिंह जी, बजरंग दल ज़िला संयोजक सौरभ देवांगन, सह संयोजक पुष्पराज सिंह, सुरक्षा प्रमुख आदित्य सिंह, संपर्क प्रमुख जीवेश उपाध्याय, नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव जी, मंत्री नीरज राठौर, सेवा प्रमुख लोकेश सेन, गौरक्षा प्रमुख नरसिंग सिन्हा, विद्यार्थी प्रमुख दिकेंद्र चंद्राकर, सुरक्षा प्रमुख आशीष साहनी, विवेक शुक्ला, युवराज शर्मा, राजेंद्र वर्मा, राकेश राज, टोमन साहू, शुभांकर साहू, रवि देवांगन, चंद्रहास देवांगन, लोचन साहू, रोहन साहू, नीतेश यादव, आशुतोष तिवारी, लक्की शेट्टी, संदीप ठाकुर, जितेंद्र देवांगन, राहुल देवांगन, नोहार यादव, ख़ूबू यदु के साथ सभी बजरंगी भाई उपस्थित रहे।